moderna vaccine
File Vaccine

    Loading

    अमरावती. नए वेरिएंट ओमिक्रान का संक्रमण राज्य में दाखिल हो जाने के बाद कोरोना का खौफ बढ़ गया है. जिससे लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर अब फुर्ताई बढ़ने लगी है. संभाग के पांचों जिलों में 6 दिसंबर 2021 तक 18 वर्ष से अधिक आयु वाले कुल 67 लाख 31 हजार 844 लोग वैक्सीन का पहला डोज ले चुके है. जबकि 32 लाख 83 हजार 807 लोगों ने वैक्सीन का बूस्टर डोज कम्लिट किया है. फिर भी पहले डोज 74.87 प्रतिशत के मुकाबले दूसरा डोज 36.52 प्रतिशत पर ही पहुंच पाया है. 

    कोई भी ना रहे वंचित

    अभियान में वैक्सीनेशन में तेजी जरूर आई है, लेकिन संपूर्ण लक्ष्यपूर्ति आवश्यक है. बूस्टर डोज का प्रतिशत कम है. जिससे कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है. जिन लोगों ने वैक्सीन का पहला अथवा दूसरा डोज नहीं लिया है, वे तत्काल लेकर सुरक्षित रहे और दूसरों की भी सुरक्षा करें. -एड. यशोमति ठाकुर, पालकमंत्री 

    जिला टाप पर 

    वैक्सीनेशन के लिए राजस्व व स्वास्थ्य प्रशासन लगाकार अभियान चला रहा है. लोगों को भी अपनी सुरक्षा के लिए तत्काल वैक्सीन लेनी चाहिए. दोनों डोज पूरे करने चाहिए. वैक्सीनेसन के मामले में अमरावती जिला टाप पर है. दूसरे नंबर पर यवतमाल जिला है. -पीयूष सिंह, संभागीय आयुक्त, संभागीय राजस्व आयुक्त पीयूष सिंह 

    संभाग में जिला वार वैक्सीनेशन 

    जिला पहला डोज बूस्टर डोज प्रतिशत

    अमरावती 1745514 791491 34.03

    अकोला 1052266 791491 35.00

    बुलडाना 1580807 770898 36.62

    वाशिम 749287 458966 46.72

    यवतमाल 1603970 774819 35.07

    कुल 6731844 3283807 36.52