6 more deaths due to corona in Rajasthan, 351 new cases

Loading

अमरावती. बडनेरा में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड थम नहीं रहा है. यहां आए दिन नए-नए मरीज मिल रहे हैं, जिससे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समेत नागरिकों की चिंता बढ़ती जा रही है. बुधवार को अकेले बडनेरा शहर में 5 रोगी समेत कुल 8 नए पाजिटिव मरीज सामने आए, जिसमें गोपालनगर निवासी 52 वर्षीय पुरुष, साबनपुरा निवासी 29 वर्षीय पुरुष, सक्करसाथ के धनराज लेन निवासी 3 वर्षीय बालिका, जबकि बडनेरा जूनी बस्ती निवासी 43 वर्षीय पुरुष, बडनेरा रोड निवासी 20 वर्षीय युवक, बडनेरा के चमननगर में एक ही परिवार के 3 सदस्यों में 14 वर्षीय किशोर 17 वर्षीय किशोर तथा एक 31 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जिससे जिले में पाजिटिव की कुल संख्या बढ़कर 376  हो गई है.

एक ही परिवार के 3 पाजिटिव
बडनेरा के चमननगर में एक बुजुर्ग की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी, जिसके परिवार से बहू-पोते के सैम्पल लिए गए थे, जिसमें बहू तथा 2 पोते की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. बढ़ते कोरोना के बीच भी विधायक रवि राणा ने बडनेरा पहुंचकर जूनीबस्ती व नईबस्ती क्षेत्रों में उपाय योजना की समीक्षा की.

सक्करसाथ में सलून वाले से बढ़ा संक्रमण
सक्करसाथ के धनराज लाइन में रहने वाले कटिंग दाढ़ी बनाने वाले युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी. यह युवक जिस मकान में किराए से रहता था, उस मकान के मालिक की 3 वर्षीय बच्ची पाजिटिव आई है.

गोपालनगर पहुंचा कोरोना
गोपालनगर निवासी 52 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, इस शख्स की जेनेरिक मेडिसिन शॉप है, जबकि वह आईटीआई में कार्यरत है. इस शख्स की बेटी कोविड-19 अस्पताल में डाक्टर पद पर सेवा दे रही है. इसी तरह एमआईडीसी रोड राजहिल कालोनी निवासी 5 वर्षीय बालक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. 4 जून को सीआरपीएफ में कार्यरत अपने पिता मां के साथ मुंबई से वापस लौटे थे. पिता पहले ही क्वांरटाइन है.