
अंजनगांव सुर्जी. शहर नगर परिषद अंतर्गत 84 लाभार्थियों को जूलै 2019 से लंबित घरकुल निधि आखिरकार प्राप्त हुई है. जिससे उनके घरों का सपना पूरा होने का मार्ग सूकर हुआ है. विधायक बलवंत वानखड़े के निरंतर फालोअप से प्रत्येक लाभार्थियों से शनिवार 11 जून को नप मुख्याधिकारी द्वारा यह 1 लाख 25 हजार रुपए चेक स्वरूप में प्रदान किए गए.
किराए के घर पर रहने थे मजबूर
पक्के घर की आस में कई लाभार्थियों ने अपने पुराने घर को धराशाई किया. लेकिन घरकुल की निधि नहीं मिलने से उन पर किराए के घर पर रहने की नौबत आन पडी. जिससे अपने निर्वाह के लिए मजदूरी करने वाले इन लाभार्थियों को अपनी आय का बड़ा हिस्सा किराए में ही खर्च करना पड़ता था. इस विषय में विगत 3 वर्ष लगातार नप के चक्कर काटते इन मजदूरों की चप्पलें तक घीस गई.
2.30 करोड मिले
जिसके पश्चात नगर परिषद ने इस मामले की सूचना विधायक वानखड़े को दी. जिसके बाद ही यह निधि लाभार्थियों को मिल पाइ है. घरकुल संदर्भ में जिलाधिकारी पवनीत कौर ने नगर पालिका को 2.30 करोड की निधि प्रदान की है. जिससे इन मजदूरों के सपने पूरे होने की आशा है. विधायक वानखड़े के प्रयासों से जिलाधिकारी पवनीत कौर ने जिले की अन्य नगर परिषदों की शेष निधि इन लाभार्थियों को प्राप्त करवाई है. लाभार्थियों को प्राप्त हुई निधि के प्रति उन्होंने संतोष व्यत किया है.
इस समय कांग्रेस कमेटी के तहसीलाध्यक्ष प्रमोद पाटील दालू, शहाराध्यक्ष प्रदीप देशमुख, पुरूषोत्तम घोगरे, सुधाकर खारोडे, कैलास सिरसाठ, राजू कुरेशी, सलामुद्दीन, कलिम खान, रमेश सावले, नप इंजीनियर विठ्ठल घोंगे, प्रशासकीय अधिकारी रायुफ खान, नगर अभियंता दिनेश थेलकर आदि उपस्थित थे.