महावितरण महिला अधिकारी से गालीगलौज, परतवाड़ा थाने में मामला दर्ज

Loading

अचलपुर (सं). शहर के पेंशनपुरा गवालीपुरा परिसर में महावितरण द्वारा चलाई जा रही बिजली चोरी मुहिम अंतर्गत परमानेंट डिस्कनेक्शन वेरीफिकेशन अभियात के तहत गवालीपुरा में जाने के बाद महावितरण महिला अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बहस व गालीगलौज की गई. अभद्र भाषा का व्यवहार करने वाले सत्यनारायण नंदलाल तिवारी व अन्य तीन के विरुद्ध परतवाड़ा पुलिस में महिला महावितरण अधिकारी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है.

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी इस व्यक्ति द्वारा महावितरण के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. जब महावितरण की टीम सत्यनारायण के घर पहुंची तो जांच करने पर पता चला कि उनके घर में बिजली चोरी की जा रही है. कार्रवाई करते हुए महावितरण के अधिकारियों ने बिजली चोरी पकड़ी. इससे सत्यनारायण भड़क उठे व महिला अधिकारी व पुरूष अधिकरी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी.

महिला अधिकारी ने महावितरण के अधिकारी व कर्मचारियों को जानकारी देने पर तुरंत ही परतवाड़ा पुलिस में मामला दर्ज करवाई गई. घटना की जानकारी मिलते ही अचलपुर के महावितरण कार्यकारी अभियंता संजय श्रृंगारे, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता संजय कुटे, संजय पुरी सहायक अभियंता हर्षपाल सावतकर, अजय कुमार चोपडे, कनिष्ठ अभियंता मिसुरकर, पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. आगे की जांच परतवाड़ा पुलिस कर रही है.