arrest

दर्यापुर (सं). समीपस्थ बाभली निवासी शेख परिवार अपने घर वापस लौटते समय सोमवार की रात को पीछे से वाहन को जोरदार टक्कर मार देने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस दुर्घटना का फरार आरोपी ट्रक चालक राजेंद्र श्रीधरराव देशमुख (54, मलकापुर) को खल्लार पुलिस ने हिरासत में लिया.

अंजनगांव स्थित रिश्तेदार के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे शेख अजहर शेख अनवर और उनके परिवार के 12 सदस्य से भरें वाहन को सोमवार रात एक अज्ञात ट्रक ने पीछे की ओर से टक्कर मार दी थी़ इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी.

घटना के पश्चात आरोपी ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया था़ जिसके पश्चात पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया है़ आगे की जांच खल्लार पुलिस थाने के थानेदार किरण औटे कर रहे हैं.