Without Mask Fine
File Photo

Loading

अमरावती. कोरोना संक्रमण ने भी फिर से रफ्तार पकड़ी है. जिस पर काबू पाने के लिए नियमों का पालन आवश्यक है. इसीलिए मास्क लगाने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने जैसे नियमों का पालन जरुरी है. इसी के अमल के लिए सिटी पुलिस ने मुहिम छेड़ रखी है. जिसमें बगैर मास्क के घूम रहे 11 लोगों पर एफआइआर दर्ज की है. जबकि देर रात तक होटल व बार खुला रखने वाले 4 मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

गाडगे नगर में 6 पर मामले दर्ज

इस क्रम में वलगांव रोड पर अपना बेकरी के पास बगैर मास्क के घूम रहे 6 लोगों पर गाडगे नगर पुलिस ने आपत्ति व्यवस्थापन कानून के तहत मामला दर्ज किया है. गाड़गे नगर पुलिस ने मो.अरशान(नालसुपारा), शाकिब जावेद (22, जमील कालोनी), अनस अहमद (जमील कालोनी) मो.सलमान (जमील कालोनी), मो.फरान (नालसाबपुरा), मो.शहबाज (नालसाबपुरा) नामजद किया है. वहीं वलगांव पुलिस ने शिराला परिसर में बगैर मास्क वाले 5 लोगों पर कार्रवाई की है. जिसमें श्रीकृष्ण इंगले (शिराला), संजय चव्हाण(शिराला), अजय गुगलमाने(शिराला), गणेश झाकडे (शिराला),संजय आखरे (शिराला) का समावेश है

देर रात खुले रहने पर कार्रवाई

इसी तरह कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रात 9 बजे तक ही प्रतिष्ठान शुरू रखने के आदेश दिये है, जबकि होटल व बार के लिए रात 10 बजे का समय दिया है, फिर भी देर रात तक होटल व बार शुरू रखकर नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कार्रवाई की मुहिम छेड़ी है. जिसमें राजापेठ पुलिस ने हमालपुरा स्थित करण बार के मालिक मंथन प्रमोद जयस्वाल (23, फ्रेजरपुरा) पर मामला दर्ज किया, जबकि कोतवाली में इतवारा स्थित अल बशिर रेस्टारेंट के मालिक शेख रऊफ शेख बशीर (55, गवलीपुरा) तथा जवाहर रोड स्थित होटल आम्रपाली के मालिक प्रीतम शंकरराव मानकर (37, गणेडीवाल ले आउट), प्रफुल्ल रमेश शिरभाते (राधा नगर) मामला दर्ज किया है.