voting-list
Representational Pic

    Loading

    अमरावती. जिला मध्यवर्ती बैक(एडीसीसी) के संचालक मंडल चुनाव में मतदाताओं की प्रारुप सूचि मंगलवार को सहनिबंधक कार्यालय ने घोषित की है. जिसमें कुल 1608 मतदाताओं का समावेश है. अब 30 जुलाई तक इस मतदाता सूचि पर आपत्ति लेने का समय दिया गया है. अ, ब, क(1) व क(2) ऐसे 4 निर्वाचन क्षेत्र में उनका विभाजन किया है. ‘अ’ निर्वाचन क्षेत्र में सेवा संस्था का समावेश है. इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 601 मतदाता है.  ‘ब’ निर्वाचन क्षेत्र आरक्षित है. क(1) निर्वाचन क्षेत्र में खेती संस्था, दुग्ध

    क्षेत्र, पणन प्रक्रिया व वैयक्तिक संस्था का समावेश है. इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 567 मतदाता है, वहीं क(2) निर्वाचन क्षेत्र में बैक, पतसंस्था, औद्योगिक संस्था, मजुर संस्था व ग्राहक संस्था का समावेश है. इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 440 मतदाता है. ऐसे कुल 1608 मतदाता है.

    13 अगस्त को लगेगी अंतिम सूचि

    20 जुलाई को प्रारुप मतदाता सूचि घोषित, 20  से 30 जुलाई के दौरान जिला सहकारी चुनाव अधिकारी के पास प्रारुप मतदाता सूचि पर आपत्ति ले सकते है. 30 जुलाई से 9 अगस्त के दौरान जिला सहकारी चुनाव  अधिकारी यह प्राप्त आपत्ति पर निर्णय लेगे. जिसके बाद 13 अगस्त को जिला सहकारी चुनाव अधिकारी यह अंतिम मतदाता सूचि घोषित करेंगा.