अडाणी स्कैम को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन, काँग्रेस आक्रमक

    Loading

    अमरावती. केंद्र की मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों पर मेहरबानी दिखाकर सामान्य जनता के मेहनत का पैसा खतरे में डाल रही है. अडाणी उद्योग समूह में एलआईसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व सार्वजनिक क्षेत्र की वित्तीय संस्थाओं का करोड़ों रूपया निवेश करने हेतु मोदी सरकार ने विवश किया.

    एलआईसी के 29 करोड़ व स्टेट बैंक आफ इंडिया के 49 करोड़ खातेदारों के पसीने का पैसा अब कैसे वापस मिलेगा. इस को लेकर जनता में भय का वातावरण है. इस बात को लेकर शहर तथा ग्रामीण कांग्रेस ने इसके विरोध में श्याम चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने जोरदार नारेबाजी करते हुए निर्देशन किया. यह आंदोलन काँग्रेस शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत व जिल्हा अध्यक्ष बबलू देशमुख के नेतृत्व में किया गया है. इस समय काँग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या मौजूद थे.

    पार्टी के आदेशानुसार यह सोमवार को श्याम चौक स्थित स्टेट बैंक के सामने आंदोलन किया गया. इस समय कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार का निषेध करते हुए जनता के पैसों को संरक्षण देना चाहिए. भाजपा हटाओ देश बचाओ, देश का नेता कैसा हो राहुल गांधी जैसा हो, जैसी जोरदार घोषणाबाजी की. इस समय पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त किया गया.

    इस आंदोलन में विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रदेश प्रवक्ता मिलिंद चिमोटे, प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर,जिल्हा मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले प्रमुखता से उपस्थित थे. आंदोलन में संजय वाघ,विनोद मोदी, अशोक डोंगरे, बालू भुयार, मुन्ना राठोड, अभिनंदन पेंढारी, बालू घोंगडे, भैया निचल, सलीम बेग, गोपाल धर्माले, सुनील जावरे,विजय वानखडे, संतोष केशरवानी, वंदना कंगाले,शोभा रवींद्र शिंदे, जयश्री वानखडे,योगिता गिरासे आदि समेत बडी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी वकार्यकर्ता शामिल थे.