
अमरावती. नांदगांव पेठ टोल नाका पर मोर्शी व वरुड़ आने-जाने वालों से की जा रही टोल वसूली से निजात पाने के लिये दोनों तहसील के नागरिकों ने आरपार की लड़ाई छेड़ दी है. जनवरी 2021 से यह जनांदोलन की घोषणा कर गई है. मोर्शी के दुर्गा देवी मंदिर परिसर में टोल मुक्ति संघर्ष समिति की सोमवार को हुई बैठक में दोनों तहसीलों के सैकड़ों नागरिकों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया.
गडकरी के निवास पर करेंगे प्रदर्शन
जिसके अनुसार 7 जनवरी को जयस्तंभ चौक में महात्मा गांधी पुतले के सामने धरना देंगे. 8 जनवरी को मोर्शी, वरुड़, बेनोड़ा समेत दोनों तहसीलों के सभी पुलिस थानों में टोल वसूली के खिलाफ एफआइआर देंगे. 16 जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित निवास के सामने प्रदर्शन करेंगे. 18 जनवरी को नांदगांव पेठ टोल प्लाजा पर सांकेतिक आंदोलन करेंगे. 22 जनवरी को दोनों तहसीलों के गांव-गांव में जनांदोलन की जनजागृति की जाएंगा.
ग्रामीणों से इस आंदोलन में स्वयं स्फूर्ति से शामिल होने का आह्वान किया जाएंगा. 25 जनवरी को टोल प्लाजा पर तिरंगा आंदोलन छेड़ दिया जाएंगा. मीटिंग में आशिष टाकोडे, निलेश गनथड़े, अश्विन वाठ, प्रा. संजय पांडव, प्रमोद ठाकरे, भूषण कोकाटे, राजेंद्र लाखोड़े, नरेंद्र गोहाड़, ललीत घोरमाड़े, रवि वसू, संतोष ठाकरे, भूषण शिरभाते, सीमा वानखड़े समेत सैकड़ों नागरिक शामिल हुए.
आंदोलन की रुपरेखा
- 7 को धरना
- 8 को एफआइआर
- 16 को गडकरी निवास पर प्रदर्शन
- 18 टोल प्लाजा पर सांकेतिक आंदोलन
- 22 को जनांदोलन की जागृति व आह्वान
- 25 को तिरंगा आंदोलन