दिनभर छाए रहे बादल, मौसम ने ली करवट

Loading

अमरावती. बढती ठंड के बीच मौसम से अचानक करवट बदली है. शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे. इस वजह से सूर्यदर्शन भी रुक रुक कर होने लगे. बदरीले मौसम के कारण ठंड का प्रमाण भी कम रहा. रिजनल मेट्रोलॉजीकल सेंटर, नागपुर के अनुसार शनिवार को अमरावती का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सीयस रहा, जबकि न्यूनतम 20 डिग्री रहा.

बारिश की संभावना 

विदर्भ में अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना के साथ 14 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट के संकेत शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ अनिल बंड ने व्यक्त की है. दनके अनुसार 14 दिसंबर के बाद कि ठंड धीरे-धीरे बढ़ने का अनुमान है. पश्चिमी मध्य प्रदेश और इससे सटे विदर्भ में 13 से 16 दिसंबर तक हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है.

पश्चिम से बहने वाली भापयुक्त हवाओं के चलने से विदर्भ में ठंड कम होने की संभावना है. विदर्भ में न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका है. 14 दिसंबर से, विदर्भ में तापमान धीरे-धीरे कम होने की आशंका उन्होंने व्यक्त की है.