Pravin Ashtikar, AMC

    Loading

    अमरावती. महाराष्ट्र जिवन प्राधिकरण का महानगर पालिका पर 138 करोड़ का बिल बकाया है. जिसके लिए मजिप्रा ने मनपा को पत्र लिखकर 30 सितंबर से पहले बकाया अदा करने को कहा है. यदि मनपा द्वारा मजिप्रा के बकाया 138 करोड़ में से मुद्दल 62 करोड़ रुपए अदा किए जाते है, तो फिर मनपा को मजिप्रा की अभय योजना का लाभ मिलेगा, और बकाया बिल पर लगे ब्याज के 76 करोड़ रुपए माफ होंगे. इसलिए मनपा ने मजिप्रा का बिल भरने के लिए राज्य सरकार से 62 करोड़ की निधि मांगी है. ऐसी जानकारी मनपा आयुक्त डा. प्रविण आष्टीकर ने सोमवार को दी.

    सिधे MJP को निधि देने का प्रस्ताव

    मनपा पर मजिप्रा के बकाया पानी बिल की अदायगी के लिए राज्य सरकार से मनपा ने निधी की मांग की है. यह निधी मनपा को देने के स्थान पर सिधे मजिप्रा को वर्ग करने का प्रस्ताव भी मनपा ने राज्य सरकार को भेजे प्रस्ताव में दिया है. मजिप्रा द्वारा मनपा को बकाया भुगतान के लिए कई बार पत्र दिए गए है. जिस पर मनपा की वित्तिय स्थिती को देखते हुए सरकार से निधि मांगी गई है. सरकार द्वारा उस निधि को मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है.