AMC चुनाव: आरक्षण ड्रा 28 को! लाटरी के बाद स्विकारेंगे प्रभाग रचना व आरक्षण आपत्ति

    Loading

    अमरावती. महानगरपालिका चुनाव का अधिकारिक ऐलान होने के बाद सभी की नजरें आरक्षण की घोषणा पर टिकी है. सोमवार को राज्य चुनाव आयोग ने यह प्रतीक्षा समाप्त कर दी. जिसके तहत चुनाव के आरक्षण का ड्रा 28 अक्टूबर को निकाला जाएगा. आरक्षण के ड्रा जाहिर होने के बाद प्रभाग रचना व आरक्षण को लेकर आपत्तियां दर्ज कराने की प्रकिया शुरु होगी. 

    प्रभाग रचना मंजुरी 22 को

    राज्य चुनाव आयोग सभी मनपाओं के प्रारुप प्रभाग रचना को 22 अक्टूबर को मंजुरी प्रदान करेगा. उसके बाद संबंधित निगमायुक्तों की अध्यक्षता में आरक्षण के ड्रा निकाले जाएंगे. इस श्रृंखला में मुंबई मनपा का आरक्षण 22 अक्टूबर को जाहिर होगा. 26 अक्टूबर को उल्हास नगर मनपा का व अमरावती, नागपुर समेत शेष महानगर पालिकाओं के आरक्षण के ड्रा 28 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. अंतिम प्रभाग रचना 28 नवंबर को जारी की जाएगी. 

    पत्र प्राप्त नहीं

    मनपा प्रभाग आरक्षण ड्रा को लेकर चुनाव आयोग से अधिकृत पत्र मिलना अभी बाकी है. मनपा प्रशासन को संबंधित पत्र प्राप्त होते ही चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.- अक्षय निलंगे, चुनाव अधिकारी मनपा