Central Railway
Representative Photo

    Loading

    अमरावती. अमरावती- इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित अमरावती भुसावल व अमरावती-वर्धा पैसेंजर रेलगाडियों को दुबारा शुरू करने की मांग को लेकर महानगर यात्री संघ ने  23 फरवरी को रेल रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी थी, इस बारे में मध्य रेल प्रशासन सहित रेलवे बोर्ड को जानकारी दी. रेल प्रशासन ने 1 मार्च से सभी रेलगाडियों का परिचालन पूर्ववत करने का निर्णय लिया है.

    जिसके चलते महानगर यात्री संघ ने 23 फरवरी को किये जाने वाले रेल रोको आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया है. महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा 1 मार्च से सभी रेलगाडियों को दुबारा शुरू करने के संदर्भ में फैसला लिया गया है.

    जिसके कारण रेल रोको आंदोलन को स्थगित किया है. 1 मार्च से अमरावती-जबलपुर ट्रेन व अमरावती-अजनी इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित अमरावती व बडनेरा से होकर चलने वाली पैसेंजर रेलगाडियों को शुरू नहीं किया गया तो 1 मार्च के बाद निश्चित रूप से रेल रोको आंदोलन किया जाएगा.