School Closed
Representative Pic

    Loading

    अमरावती.  जिले में अभी और एक हफ्ते तक स्कूलें बंद ही रहेंगी. यह जानकारी सोमवार को जिलाधीश पवनीत कौर ने दी. उन्होंने बताया कि अभी जिले में अगले एक सप्ताह तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

    जिलाधिकारी कौर के निर्देश पर जिला कलेक्टर कार्यालय में स्कूल शुरू करने को लेकर बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविष्यांत पंडा, मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर एवं अपर जिलाधिकारी आशीष बिजवल उपस्थित थे. जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और कोविड पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत पर है.

    पड़ोसी अकोला जिले में कोविड के मामले 50 फीसदी तक हैं. 15 से 18 वर्ष की आयु के छात्रों का टीकाकरण अभी शुरू हुआ है. ऐसे में पहली से 12वीं तक स्कूल शुरू करना उचित नहीं होगा. एक सप्ताह और इंतजार करने के बाद यह तय किया गया कि पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आने के बाद स्कुलों के खोलने पर निर्णय लिया जाऐंगा.