अंजनगांव चीनी कारखाना ईडी की ज़द में, अल्प कीमत में बिक्री के तथ्य उजागर

    Loading

    अंजनगांव सुर्जी. अंजनगांव सुर्जी में चीनी कारखाना ईडी की ज़द में आ गया है. ईडी ने नंदुरबार और अंजनगांव सुर्जी में दहीगांव रोड पर स्थित अंबादेवी सहकारी चीनी कारखाने की कागजात जब्त किए है. इसके पहले ईडी ने सातारा स्थित जनडेश्वरी चीनी कारखाना जब्त किया है.

    जानकारी के अनुसार नीलामी में नंदुरबार का चीनी कारखाना की कीमत 75 करोड़ थी, लेकिन वास्तविकता में 28 करोड़ में बेचा गया. इसी तरह अंजनगांव सुर्जी का अंबादेवी चीनी कारखाना भी निर्धारित कीमत से अल्प कीमत में बेचा गया. इसी व्यवहार के कागजात ईडी ने जब्त कर जांच शुरू की है.  

    संदिग्ध व्यवहार की जांच 

    इस तरह दोनों चीनी कारखानों के व्यवहार संदिग्ध होने से ईडी ने यह जांच शुरू की है. यह कारखाने खरीदने वालों को जांच के लिए बुलाये जाने की संभावनाएं हैं. करोड़ों के कारखानों की बिक्री में इसी संदिग्ध व्यवहार की तहकीकात में जुटे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब अंजनगांव सुर्जी के अंबादेवी चीनी कारखाने की ओर अपना रूख कर लिया है.