MODI
File Pic

    Loading

    • वाराणसी में दो दीवसीय आयोजन, पीएम मोदी करेंगे मार्गदर्शन 

    अमरावती.  केंद्रीय नगर विकास सचिव विभाग द्वारा दो दिवसीय अखिल भारतीय महापौर परिषद का आयोजन वाराणसी में किया गया है. 16 व 17 दिसंबर को आयोजित इस परिषद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर से आनेवाले महापौरों को मार्गदर्शन करेंगे. इस परिषद में स्ट्रैटजी आफ न्यू अर्बन इंडिया (नई शहरी नीति) पर चर्चा होगी. नगरी के महापौर चेतन गावंडे भी इस अखिल भारतीय परिषद का हिस्सा बनने वाराणसी जा रहे है. 

    देशभर के महापौर जुटेंगे 

    गुरुवार को वाराणसी में देशभर से महापौर जुटेंगे. तथा शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी इस अ.भा. महापौर परिषद को संबोधित करेंगे. महापौर व परिषद के सदस्यों को वाराणसी के विभिन्न स्थलों का दर्शन कराया जाएगा. आयोजन में अमरावती, इंदौर, गांधीनगर, कटिहार, गुडग़ांव, परभणी, औरंगाबाद, कल्याण, नई मुंबई, ठाणे, पिंपरी चिंचवड, अलीगढ़, भुवनेश्वर, शिमला, भटिंडा, सूरत, कोरबा, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, मुरादाबाद, राजकोट, देवास, अमृतसर, लुधियाना, भावनगर, उज्जैन, गोरखपुर, हरिद्वार, रुड़की, गाजियाबाद, वडोदरा, राजनांदगांव, अहमदबाद, चंडीगढ़, आगरा, भोपाल, जामनगर, उत्तरी दिल्ली, चंद्रपुर, रायपुर, खांडवा, मीरा-भाइंदर, बुरहानपुर, भिलाई, दरभंगा, बरेली समेत अन्य शहरों से महापौर के आने की जानकारी है.