
अमरावती. अंजनगांव बारी रोड स्थित कैरी फास्ट कंपनी के गोदाम से 3.50 लाख का पेंटस चोरी करने के मामले में बडनेरा पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है.
आरोपी पंकज बंडू कंगाले (31), विश्वनाथ मोतीलाल विश्वकर्मा (41) तथा राजू कैलास पटले (35, तीनों दुर्गधामणा, वाडी नागपुर) है. अंजनगांव बारी रोड कैरी फास्ट गोदाम पर अरविंद बाबूलाल चतुर्वेदी (37,निर्मला कॉलनी) नौकरी करते हैं. किसी ने सेंध लगाकर 3.50 का पेंटस चुरा लिया था. इसी प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करके नागपुर से 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है.