Central Railway's action on those traveling without tickets in trains, 100 crores recovered in 7 months as fine
File Photo

Loading

अमरावती. मध्य रेलवे के विभाग में 25 अप्रैल को चलाई गई बिना टिकट यात्रियों के लिए विशेष खोज मुहिम से प्रशासन को लाखों की कमाई हुई है. एक ही दिन में 42 गाड़ियों की जांच से 1619 यात्रियों को जुर्माना ठोका गया है. विशेष जांच और नियमित जांच से एक ही दिन में रेलवे को 44 लाख 46 हजार 350 रुपयों की कमाई हुई है.

भुसावल विभाग के विभागीय रेलवे प्रबंधक एस.एस. केडिया के मार्गदर्शन में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक डॉ. शिवराज मानसपुरे के नेतृत्व में विभागीय सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक दिवसीय टिकट चेकिंग संयुक्त अभियान चलाया.

यह विशेष टिकट जांच मेगा ड्राइव दैनंदिन टिक जांच सहित आयोजित किया गया था. इसमें वाणिज्य विभाग के अधिकारी, विशेष जांच में टिकट जांच के लिए 81 कर्मचारी और आरपीएफ के 21 कर्मचारी सहभागी हुए थे. इस अभियान में अप और डाऊन इस प्रकार 42 यात्री गाड़ियों की जांच की गई. इसमें बिना टिकट 1619 यात्री पाए गए.