Maharashtra Woman duped of over Rs 10 lakh through online fraud

    अमरावती. इन्फोसेस कंपनी में अच्छे पद पर नौकरी लगाने का झांसा देते हुए एक युवक को 2 लाख 30 हजार रुपए से ठगा. युवक ने शनिवार की शाम फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत कर पर पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कया है. फ्रेजरपुरा थाने में फ्रेजरपुरा निवासी अक्षय अनिल भगत (25) को पिछले 2 साल से अच्छी नौकरी की तलाश थी.

    16 नवंबर 2022 को परिचित संतोष सालुंके से अक्षय की मुलाकात हुई. दोनों के बीच नौकरी को लेकर चर्चा हुई. इस समय संतोष ने नौकरी देने का सपना दिखाया और विशाल खोडे, अभिषेक येचार व मंडीवाले पाटील नामक तीनों व्यक्तियों से फोन पर कान्फ्रेंस के जरिए बात कराते हुए इन्फोसेस कंपनी में नौकरी देने की बात कही.

    जिसके बदले एडवांस के तौर पर अक्षय से आरोपियों ने 2 लाख 30 हजार रुपए लिए, लेकिन कुछ समय बाद नौकरी का अता पता नहीं था. तब अक्षय ने दिए हुए रुपए वापस मांगे, परंतु आरोपी रुपए वापस देने में आनाकानी कर रहे थे. जिसे लेकर अक्षय भगत ने फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत की. पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.