
अमरावती. वॉट्सएप पर मैसेज भेजकर जॉब दिलाने को लेकर महिला को अज्ञात ने 2.50 लाख रुपए से ठगने का मामला सामने आया है. तिवसा निवासी महिला के मोबाइल के वॉट्सएप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया.
महिला ने कौन है, पूछने पर उसने अपना नाम बिमला बताया. मैं एक कंपनी में काम करती हूं, बताकर आप जॉब करना चाहती हो क्या, पूछा. जिस पर महिला ने हां कहा. आरोपी ने महिला को कुछ टास्क पूरे करने होंगे, ऐसा बताया. इसके बाद आरोपी ने महिला के खाते से 2.50 लाख रुपए निकाल लिए. महिला की शिकायत पर तिवसा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.