Child marriage
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    अमरावती. फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार को एक जगह चाइल्ड लाइन व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाल विवाह रोका गया. पुलिस सुरक्षा में चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने यह कारवाई की. नाबालिग लड़की को बाल सुधारगृह में भेजा गया है. 16 वर्षीय लड़की का 30 जून को बाल विवाह होने की जानकारी हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के चाइल्ड लाइन को मिली थी. 

    नहीं माने माता-पिता

    जिसके अनुसार बुधवार को गांव के सरपंच, पुलिस पाटिल ने लड़की के माता-पिता को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वह बाल विवाह रोकने को तैयार नहीं था. जिन्होंने बाल विवाह रोकने के लिए चाइल्ड लाइन की मदद ली. जिसके अनुसार चाइल्ड लाइन की टीम ने जिला बाल सरंक्षण कक्ष को फोन से जानकारी दी.

    जिनसे पत्र व्यवहार किया. जिसके बाद पुलिस दल, जिला बाल संरक्षण कक्ष के अधिकारी व चाइल्ड लाइन टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. विवाह विधि कार्यक्रम होने से पहले ही बाल विवाह रूकवा दिया. जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए यह प्रकरण फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले किया. नाबालिग को लड़की को बाल सुधारगृह में भेजा है.