
अमरावती. इस सर्दी के मौसम में 20 से 24 दिसंबर तक तापमान रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था. सबसे कम तापमान 22 दिसंबर को 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन अब अगले दो दिनों में फिर शीत लहर की संभावना मौसम विज्ञानियों ने जताई है. इसलिए सावधान रहने के साथ ठंड से बचाव के उपाय करने का आह्वान किया जा रहा है. मौ
सम विशेषज्ञ अनिल बंड के अनुसार अमरावती, अकोला, बुलढाणा जिले के, सातपुड़ा पहाड़ियों से सटे क्षेत्र में ठंड के कारण फसल नुकसान की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. 29 दिसंबर से विदर्भ में तापमान गिरने की संभावना है. उसी प्रकार सौम्य शित लहर की प्रबल संभावना है. अगले 24 घंटों में तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सीअस के आसपास रहने का नुमान है. सोमवार के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री से कमी आने की जानकारी शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ अनिल बंड ने दी है.
15 से 27 दिसंबर तक तापमान
तारीख अधिकतम न्यूनतम
15 दिसंबर 28 18.5
16 दिसंबर 29.5 14.8
17 दिसंबर 28.0 13.6
18 दिसंबर 27.5 13.0
19 दिसंबर 26.5 12.8
20 दिसंबर 28.0 8.4
21 दिसंबर 29 0 6.4
22 दिसंबर 28.0 6.0
23 दिसंबर 28.0 6.2
24 दिसंबर 28.5 7.4
25 दिसंबर 29.0 9.0
26 दिसंबर 28.2 8.5
27 दिसंबर 28.5 8.0