
अमरावती. कोरोना संक्रमण थोडा धीमा जरुर हुआ है, लेकिन प्रतिदिन हो रही मौतें चिंता का सबब है. जिला प्रशासन से रविवार को प्राप्त रिपोर्ट में भी बिते चौबिस घंटों में 6 कोरोना मरीज की मौत दर्ज हुई है. इनमें शहर के साईं नगर निवासी 82 वर्षीय पुरुष, गांधी नगर की 68 वर्षीय महिला, रहाटगांव के 59 वर्षीय पुरुष, चांदूर बाजार निवासी 76 वर्षीय पुरूष, मालखेड की 65 वर्षीय महिला तथा वरुड के पिंपलपुरा निवासी 31 वर्षीय युवक का समावेश है. जिससे जिले में अब तक कोरोना मौतों का आंकडा 599 पर पहुंच गया है.
383 नए पाजिटिव
रविवार को प्राप्त रिपोर्ट में 383 नए पाजिटिव मरीज पाए गए है. जिसके बाद जिले में कुल पाजिटिव का आंकडा 42497 पर पहुंच गया है. हालांकि अब तक 37123 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज भी दिया गया है. कुल एक्टिव 4775 मरीजों में 1020 का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जबकि शेष 3755 मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.
रविवार तक कोरोना अपडेट
पाजिटिव 383 (कुल 42497)
डिस्चार्ज 645 (कुल 37123)
मौतें 06 (कुल 599)
एक्टिव मरीज 4775
अस्पताल में भर्ती 1020
होम आइसोलेशन (मनपा) 2135
होम आइसोलेशन (ग्रामीण) 1620
रिकवरी रेट 87.35 प्रश
डेथ रेट 1.41 प्रश