
अमरावती. जिले में कोरोना संक्रमण का विस्फोट होने से तेजी से संक्रमित रोगी सामने आ रहे है. मंगलवार को 514 नए पाजिटिव मरीज सामने आये, जबकि किसी भी कोरोना रोगी ने दम नहीं तोड़ा. जिससे जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 46 हजार 274 पहुंच गई है. वहीं इलाज के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज पाने वाले मरीजों की संख्या 41 हजार 410 हो गई है.
जिले में कोरोना की स्थिति
कुल पाजिटिव 514(46 हजार 274)
भरती मरीज 1038
डिस्चार्ज 461(41 हजार 410)
गृह विलगीकरण(मनपा) 1365
गृह विलगीकरण(ग्रामीण) 1826
मृत्यू 0( कुल 635)
एक्टीव मरीज 4229
रिकवरी रेट 89.49
डब्लिंग रेड 32.5
डेथ रेट 1.39
कुल सैम्पल 2 लाख 95 हजार 02