Coronavirus
File Photo

    Loading

    अमरावती. कोरोना की तीनों लहर मिलाकर जिले में कोरोना पाजिटिव का आंकडा 1 लाख के पार हो गया है. जिला प्रशासन की शनिवार की डेली रिपोर्ट के अनुसार बीते चौबिस घंटों में कुल 611 नए पाजिटिव मरीज पाए गए है. जिसके बाद अब तक कुल पाजिटिव का आंकडा 1 लाख 480 हो गया है. जिनमें से 96 हजार 50 कोरोनामुक्त हुए है. जबकि 1570 की मौत हुई है. उल्लेखनीय है कि जिले का पहला मरीज 4 अप्रैल 2020 को अमरावती शहर के हाथीपुरा में पाया गया था.

    2828 एक्टिव मरीज, 61 अस्पताल में

    वर्तमान में जिले में कुल 2 हजार 828 एक्टिव मरीज है. जिसमें से 61 अस्पताल में इलाज ले रहे है. बाकि होम आइसोलेट है. कुल एक्टिव मरीजों में 997 ग्रामीण क्षेत्र से है, जबकि 1831 महानगरपालिका क्षेत्र के है. उसी प्रकार होम आइसोलेशन में इलाज लेनेवालों में 979 ग्रामीण क्षेत्र से है, जबकि 1788 महानगरपालिका क्षेत्र के है.

    राणा दम्पत्ति पाजिटिव

    कोरोना की तीसरी लहर भी तेजी से पैर पसार रही है. जिसमें हर खासों आम चपेट में आ रहा है. इसी क्रम में सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा भी कोरोना पाजिटिव पाए गए है. फिलहाल वे मुंबई में है और दोनों की सेहत ठिक है. उनके संपर्क में आनेवालों को सतर्कता के तौर पर टेस्ट कराने की अपील उनके द्वारा किया गया है. 

    संभाग में 1964 नए पाजिटिव

    स्वास्थ्य विभाग की शनिवार कर रिपोर्ट के अनुसार अमरावती विभाग के पांचों जिलों में 1964 नए कोरोना पाजिटिव पाए गए है. जिसमें अमरावती जिले में 611 के साथ अकोला में 429, यवतमाल में 309, बुलडाणा में 423 तथा वाशिम में 192 नए मरीज पाए गए है. 

    22 जनवरी तक जिले का कोरोना अपडेट

    नए पाजिटिव 611

    कुल पाजिटिव 1,00,480

    कुल कोरोनामुक्त 96,050

    कुल मौतें 1570

    कुल एक्टिव मरीज 2828

    अस्पताल में एडमीट 61

    होम आइसोलेट (मनपा) 1788

    होम आइसोलेट (ग्रामीण) 979

    रिकवरी रेट 95.59 प्रश

    डेथ रेट 1.56 प्रश