Dengue and Sari attack after Corona, 15 marines daily

Loading

अमरावती. शहर के यशोदानगर क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय गर्भवती महिला की रिपोर्ट 13 जून को पाजिटिव आई थी. कोविड-19 अस्पताल में इस महिला की प्रसूति की गई, जिसमें जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित है. जिला महिला अस्पताल (डफरिन) के डाक्टरों ने भरपूर सहयोग दिया, जिसके चलते जच्चा व बच्चा दोनों सुरक्षित होने की जानकारी जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने बुधवार को दी. यह जिले में पहली गर्भवती महिला थी, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी.

800 बिस्तर की सुविधा उपलब्ध
जिलाधिकारी नवाल ने बताया कि अमरावती के सभी कोविड-19 अस्पताल में 800 बिस्तर की व्यवस्था उपलब्ध है. सुपर स्पेशलिटी व पीडीएमसी में 300 बिस्तर की व्यवस्था है. फिलहाल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 70 तथा पीडीएमसी में 20 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. बडनेरा में लॉकडाउन या जनता कर्फ्यू लागू करने की मांग क्षेत्र के नगरसेवकों ने की है, जिस पर मनपा के साथ बैठक लेकर यह फैसला लिया जाएगा. कुछ कंटेनमेंट जोन की सीमा बढ़ाई जाएगी.