कोरोना: जिले में एकमात्र एक्टिव मरीज, 9 दिनों बाद एक नया पाजिटिव

    Loading

    अमरावती. कोरोना की तीसरी लहर अब लगभग समाप्त हो गई है. हालांकि सरकार ने कोरोना पाबंदियां हटा ली है, लेकिन कोरोना बीमारी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है. चौथी लहर की संभावना अभी बरकरार है. देश के अन्य कुछ क्षेत्रों में चौथी लहर दस्तक दे चुकी है. जिला प्रशासन की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार बीते चौबिस घंटों में जिले में एक नया पाजिटिव मरीज पाया गया है.

    यह पाजिटिव मरीज महानगरपालिका क्षेत्र का है. बीते 29 अप्रैल से 7 मई के दौरान जिले में एक भी नया पाजिटिव नहीं पाया गया और ना ही इस दौरान कोई एक्टिव मरीज था. 28 अप्रैल की जिला प्रशासन की रिपोर्ट अनुसार कोरोना से घाटलाडकी की एक 12 वर्षीय बालिका की मौत दर्ज की गई थी.