लागत 536 करोड़, 2500 को रोजगार, अब अंबानगरी में ‍भी औषधि निर्माण

Loading

  • सांसद नवनीत राणा ने दिया नववर्ष का तोहफा 

अमरावती. कोरोना से बदहाली के बीच लंबे समय बाद जिले के लिये कोई बड़ी खुशखबरी है. बुधवार को मुंब‍्ई की हर्मन फिनोकेम लिमिटेड को नांदगांव पेठ अतिरिक्त एमआयडीसी में इंडिया बुल्स के पास 120 एकड़ क्षेत्र का पजेशन दिया. सांसद नवनीत की पहल पर मुंब‍्ई की इस मेडिसीन फैक्ट्री ने अमरावती का रुख किया है. इस तरह सांसद ने शहर समेत संपूर्ण जिलावासियों को नववर्ष का तोहफा दिया है. इस मेडिसीन फैक्ट्री में सर्दी-जुकाम रोकने टेबलेट्स व साइरप का निर्माण होगा. 536.5 करोड़ की लागत से शुरू हो रहे इस सबसे बड़े उद्योग में 2000 से 2500 लोगों को रोजगार मिलेंगा. 

हर्मन फिनोकेम को 120 एकड़ का पजेशन 

अमरावती की धरातल पर पहली फैक्ट्री होगी. जो औषधियां निर्माण करेंगी. इस फैक्ट्री के लिए नांदगांव पेठ एमआयडीसी में जगह का पजेशन देने के लिए बुधवार दोपहर में अत्यंत सादगीपूर्ण समारोह हुआ. विधायक रवि राणा व एमआयडीसी के प्रादेशिक अधिकारी राजा गुलाठे की उपस्थिति में सांसद नवनीत ने श्रीफल फोड़कर इस फैक्ट्री की नींव रखी.

उल्लेखनीय है कि हर्मन फिनोकेम फैक्ट्री सांसद राणा के मामाजी की है. कोरोना काल में इसी फैक्ट्री के माध्यम से सांसद ने अमरावती जिले के लिए कई टन सेनेटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइट व पीपीई कीट उपलब्ध करवाई थी. अब यही फैक्ट्री नांदगांव पेठ में मेडिसीन का प्रोडक्शन कर अमरावती का नाम औषधि निर्माण के क्षेत्र में रोशन करेंगी.  

99 प्रश रोजगार लोकल को

जिले में बढ़ती बेरोजगारी पर मात करने के प्रयास में यह फैक्ट्री अमरावती खींच लाने में सफलता मिली है. 2000 से 2500 रोजगार निर्मिति होगी. जिससे यहां 99 प्रतिशत रोजगार लोकल के युवक-युवतियों को देने प्राथमिकता दी जाएंगी. जनता के आशीर्वाद से और भी बहुत कुछ करने की संकल्पनाओं को मूर्त रूप देना है. मुझे इस बात की खुशी है कि कोरोना ने बढ़ाई बेरोजगारी में मैं रोजगार के क्षेत्र में जिले के लिए कुछ कर पाई. -नवनीत राणा, सांसद   

और बढ़ेगा निवेश

औषधि निर्माण में हर्मन फिनोकेम का नाम प्रसिध्द है. सांसद के आग्रह पर अमरावती के नांदगांव पेठ में अपना बड़ा यूनिट स्थापित किया है. जिसमें समय के साथ निवेश बढ़ाये जाने को लेकर यह कंपनी तैयार है. जिले के लिए यह गौरव की बात है कि रोजगार के क्षेत्र में आई सुनामी के बीच सांसद ने रोजगार का नया दालन शुरू करवाया है. -रवि राणा, एमएलए  

 हो गया कार्यारंभ

पजेशन दिये जाने के तुरंत बाद ही हर्मन फिनोकेम ने फैक्ट्री की नींव के लिए कार्यारंभ कर दिया है. औरंगाबाद में इस फैक्ट्री का एक बड़ा यूनिट पहले से ही कार्यरत है. अमरावती के नांदगांव पेठ में 536.5 करोड़ के निवेश से प्रोडक्शन के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व उद्योग मंत्री सुभाष देसाई की उपस्थिति में पिछले माह एमओयू हुआ था. यह फैक्ट्री 2000 से 2500 लोगों को कुशल व अकुशल रोजगार देंगी. -राजा गुलाठे, आरओ एमआयडीसी