murder

Loading

अमरावती. शहर में दिन ब दिन बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर सर्वदलीय पदाधिकारियों ने सोमवार को पुलिस उपायुक्त यशवंत सोलंके को ज्ञापन सौंपा. पुलिस आयुक्त  संजय बाविस्कर के नाम से दिए गए इस ज्ञापन में कहा गया कि नागपुरी गेट क्षेत्र में आए दिन जानलेवा हमले लोगों पर हो रहे है. निहत्थे लोगों को अपराधी निशाना बना रहे हैं. चाइना चाकू, तलवार, बंदूक का प्रयोग किया जा रहा है. आए दिन तड़ीपार आरोपी, जेल से फरार आरोपी खुलेआम हथियारों के साथ लोगों में दहशत निर्माण कर रहे है. यदि इसको सही ढंग से नियंत्रण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में आम जनता का जीना दुश्वार हो जाएगा. 

अपराधिक प्रवृत्ति पर कार्रवाई करें
ऐसे अपराधियों पर तड़ीपारी के तहत कार्रवाई की जाए और चुन-चुन के एमपीडीए तथा मकोका लगा कर कार्रवाई करने की मांग सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, यूथ लीग, हम भारत के लोग, मकसद हेल्पलाइन, समाजवादी पार्टी, रहेबर हेल्पलाइन, अमन फाउंडेशन, ग्रीन इंडिया ग्रुप के सदस्यों ने की. इस समय जमीअत उलमा हिंद के जिलाध्यक्ष हाफिज नसीमुद्दीन अंसारी, इंडियन इंडियन यूथ मुस्लिम लीग के यूथ लीग प्रदेश अध्यक्ष इमरान अशरफी, यूथ लीग सिटी प्रेसिडेंट नदीम अहमद, मोली रहेमत नदवी, हाफिज अहेमद ईशाति, नसीम बेग, समाजवादी के सलीम खान ट्रांसपोर्ट के इमरान खान नासिर सोलंकी, इक़बाल साहिल, हाफिज जुबेर ईसरार आलम, शेख रिज़वान, फहीम अहमद, मौली इलियास, मतीन राज, अब्दुल वसीम, हाफिज सईद, इरशाद पठान, इरफान खान, रहीम राही, अमिन खान, इरफ़ान खान आदि मौजूद थे.