dhangar samaj

Loading

अमरावती. केंद्र सरकार द्वारा धनगर समुदाय पर लगाये गए अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षण को लागू करने के लिए महाराष्ट्र राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में मार्च निकाला जाएगा. इसी पृष्ठभूमि में अमरावती जिला धनगर समाज की बैठक सातुर्णा स्थित ममता प्रकाशन में एड़ दिलीप एडतकर की अध्यक्षता में ली गई.

विधानमंडल पर मार्च की पृष्ठभूमि में तहसीलों में जाकर तहसीलदारों को मांग का ज्ञापन देने का निर्णय बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया. तहसील निहाय ज्ञापन देने का भी नियोजन किया गया. नियोजन के मुताबिक 27 नवंबर को सुबह 11 बजे दर्यापुर में, दोपहर 2 बजे अंजनगांव सुर्जी में और शाम 4 बजे अचलपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.

28 नवंबर को सुबह 11 बजे चांदुरबाजार तहसीलदार, दोपहर 2 बजे मोर्शी तहसीलदार और शाम 4 बजे वरुड तहसीलदार को ज्ञापन दिया जाएगा. 29 नवंबर को सुबह 11 बजे तिवसा तहसीलदार, दोपहर 2 बजे चांदूर रेलवे तहसीलदार, शाम 4 बजे धामनगांव रेलवे तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

30 नवंबर को सुबह 11 बजे नांदगांव खंडेश्वर तहसीलदार और भातकुली तहसीलदार को दोपहर 2 बजे ज्ञापन दिया जाएगा. तहसील के सभी धनगर समाज के सदस्य ज्ञापन सौंपते समय लिए निर्धारित समय पर तहसील कार्यालय में उपस्थित रहने का आह्वान अमरावती जिला धनगर समाज समिति ने किया है.