
अमरावती. विदेश से अमरावती जिले में प्रवेश करने वाले नागरिकों पर जिला प्रशासन नजर बनाए हुए है. इंग्लैंड के कुछ हिस्सों में कोरोना का नया स्टेन पाया गया जिससे जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. 25 नवंबर से 23 दिसंबर इस अवधि के दौरान इंग्लैंड से अमरावती जिले में 8 यात्री लौट आए हैं. जिसमे से 7 महानगरपालिका क्षेत्र तथा एक दर्यापुर तहसील का है. इन यात्रियों के साथ उनके आस-पास व अन्य लोगों के अब आरटी-पीसीआर परीक्षण किया रहा हैं. विदेश से जिले में प्रवेश करने वाले नागरिकों को जानकारी देनी चाहिए ऐसी अपील मनपा प्रशासन ने की है.
विदेश से आने वाले होगे क्वारेटाइन
कोरोना वायरस महामारी के बाद अब कोरोना के नए स्टेन का डर बनाया गया है. इसलिए जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. विदेश से जिले में प्रवेश करने वाला कोई भी नागरिक बगैर जांच के नहीं रहेगा. इंग्लैंड से आये नागरिकों को संस्थात्मक विलगीकरण कर अलग रखा जाएगा. इन नागरिकों को आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जाएगा ऐसी जानकारी जिला सर्जन डा.श्यामसुंदर निकम ने दी है.
8 लोगों की जांच पूरी हुई
इंग्लैंड में कोरोना के नए स्टेन को देखने के बाद एक अधिसूचना प्राप्त हुई है. जिसके अनुसार पिछले महीने इंग्लैंड से शहर लौटने वाले 8 लोगों की जांच की गई हैलेकिन शहर में अभी भी नए स्टेन के बारे में कुछ भी नहीं है. विशाल काले, स्वास्थ्य अधिकारी, मनपा सतर्कता व सावधानियां बरती जा रही है कोरोना का नया स्टेन का संक्रमण तेजी से फैलता है, इसलिए इसके बारे में है बेफ्रिक रहना नहीं चलेगा. अभी भी जिले में नए स्टेन के बारे में कुछ नहीं. फिर भी उपाय और सावधानियां बरती जा रही हैं- m श्यामसुंदर निकम, जिला सर्जन
सभी उपाय योजना जारी
कोरोना के नए स्टेन संक्रमण पर उपाय के लिए सरकारी प्रयास शुरू किए हैं. अभी तक कोई भी नए स्टेन का मामला सामने नहीं आया है. प्रशासन की ओर से सभी उचित उपाय चल रही है- शैलेश नवाल, कलेक्टर