raid
File Photo

    Loading

    अमरावती. जवाहर रोड स्थित प्रसिध्द मे.बंदुकवाला शापी पर अन्न व औषधि प्रशासन ने छापा मारकर आयुर्वेदिक पेन नील पावडर नामक की नकली दवाई की बड़े पैमाने पर खेप जब्त की है. जब्त आयुर्वेदिक पेन नील पावडर में डिक्लोफेनाक सोडियम नामक पदार्थ मिश्रित होने की रिपोर्ट फारेन्सिक लैब से प्राप्त होने पर खोलापुरी गेट थाने में एफआइआर दर्ज किया है. अन्न व औषधि प्रशासन के निरीक्षक मनीष विश्वासराव गोतमारे (43) की रिपोर्ट पर में.बंदूकवाला शापी के संचालक जोएब अली हातीम अली (74, जवाहर रोड) के खिलाफ औषधिद्रव्य व सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

    फारेन्सिक रिपोर्ट से उजागर तथ्य

    अन्न व औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक मनीष विश्वासराव गोतमारे को गोपनीय शिकायत मिली कि जवाहर रोड के प्रसिध्द मे.बंदूकवाला शापी में बडे पैमाने में आयुर्वेदिक पेन नील पावडर के नाम पर नकली दवाई बेची जा रही है. इस दवाई के खाने से मनुष्य के स्वास्थ्य व किडनी पर बुरा परिणाम होता है.

    अन्न व औषधि प्रशासन ने तत्काल मे.बंदूकवाला शापी पर छापा मारा. यहां जांच पड़ताल में आयुर्वेदिक पेन नील पावडर नामक नकली दवाई के 28 पाउच मिले. इस नकली दवाई के सैम्पल सरकारी विशलेषक अन्न व औषधि प्रशासन प्रयोगशाला नागपुर में जांच के लिए भेजे गए. फारेन्सिक लैब की जांच रिपोर्ट में यह दवाई नकली होने का तथ्य उजागर हुआ.

    नकली दवाई स्वास्थ्य के लिए खतरनाक

    इस नकली दवाई में डिक्लोफेनाक सोडियम नामक पदार्थ मिश्रित है. जिसके सेवन से मनुष्य के स्वास्थ्य पर बुरा परिणाम होता है. जोएब अली हातीम अली के पास आयुर्वेदिक दवाई बेचने का लाइसेंस होने के बावजूद फर्जी दवाई अधिकृत बिल व्दारा खरीदी ना करके बगैर बिल के अवैध रुप से खरीदी करके दूकान में रखी जाती है.

    इसीलिए 26 जनवरी को खोलापुरी गेट पुलिस ने रिपोर्ट के आधार आरोपी जोयब अली हातिम अली के खिलाफ धारा 274, 275, 18(सी),18 (ए), 22(1),(सीसीए), 16 (1),(ए)(बी) (डी) औषधि द्रव्य व सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. शहर के प्रसिध्द दूकान से नकली दवाईयों का कारोबार चलने का तथ्य उजागर होने से हड़कंप मचा हुआ है. एएसआइ प्रदीप जावरकर प्रकरण की जांच कर रहे है.