Panchala farmer commits suicide

    Loading

    धारणी. धारणी तहसील से 35 किमी दूर कारा गांव में शुक्रवार की दोपहर के समय किसान श्रावण बलीराम शनवारे ने अपने खेत में बनी झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिससे मेलघाट में किसानों के आर्थिक जीवन का दर्शन हुआ है. शुक्रवार 17 जून को धारणी में आठवडी बाजार था. ऐसे में कारागांव निवासी किसान श्रावण शनवारे ने  दो वर्ष पूर्व बुआई करने के लिये कर्ज लिया था.

    बुआई पश्चात खेती का अगला कार्य करने के लिए पैसा नहीं रहने से आर्थिक संकट में रस्सी बांधकर झोपड़ी में ही फांसी लगा ली. फांसी लगाने के कुछ समय बाद परिजनों को इस बारे में जानकारी मिली. सूचना पर धारणी पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कर लाश को अस्पताल भेजा. 2 वर्षों से नाउपज तथा लाकडाउन से किसान श्रावण शनवारे कर्जग्रस्त हुआ था. इसी परेशानी में उसके यह कदम उठाया.