KNIFE
Representative Image (File Photo)

Loading

अमरावती. उधारी पर लिए माल के रुपए मांगने को लेकर व्यापारी को बुलाकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. घटना चांदुर बाजार के ग्राम नानोरी में हुई है. व्यापारी मोहम्मद इरशाद की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी किरण जावरकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार अचलपुर के हिरापुर में रहने वाले मोहम्मद इरशाद मोहम्मद अकबर (39) की नायलॉन बिक्री करने का व्यवसाय है. उनकी दूकान से छोटे व्यापारी व्यवसाय करने के लिए नायलॉन रस्सी ले जाते हैं. मोहम्मद इरशाद ने उधारी पर आरोपी किरण जावरकर को 50 हजार रुपए की नॉयलॉन रस्सी बेची थी. 8 दिन के भीतर रुपए देने की बात किरण जावरकर ने कही थी.

मोहम्मद इरशाद ने रुपए के लिए फोन लगाने पर किरण ने उसे नानोरी गांव बुलाया. मोहम्मद इरशाद वहां पहुंचते ही किरण ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें उसके कंधे, छाती, ओठ, पेट, मुंह पर चाकू के घांव लग गए. नागरिकों की सहायता से उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. मोहम्मद इरशाद की शिकायत पर चांदुर बाजार पुलिस ने आरोपी किरण जावरकर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.