
अमरावती. राजापेठ के फरशी स्टॉप परिसर में गुरुवार की सुबह एक महिला पुलिस कर्मचारी ने किसी बात को लेकर विवाद कर भरे चौराहे पर केबल ऑपरेटर को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा. देर तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के चलते सड़क पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
यह मामला थाने तक पहुंचा, हाल ही में बाहरी जिले से तबादला होकर आई एक महिला पुलिस कर्मचारी मुख्यालय में तैनात है, उसका एक केबल वाले के साथ किसी बात को लेकर फोन पर विवाद हुआ. उसने फरशी स्टॉप पर केबल वाले को बुलाया.
बातों-बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने केबल वाले को थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया. महिला से बचकर केबलवाला इधर-उधर भाग रहा था, लेकिन महिला ने पीछाकर उसे पकड़कर और पीटा. महिला द्वारा पिटाई करने से वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. महिला व केबलवाला दोनों ही राजापेठ थाने पहुंचे. जहां दोनों ने एक -दूसरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.