without mask
File Photo

Loading

अमरावती. हाइस्पीड हुए कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए सीपी आरतीसिंह ने सभी थानेदारों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को नियमों का कड़ा पालन कराने के आदेश दिए है, नियम तोडने वालों के खिलाफ सीधे आपत्ती व्यवस्थापन कानून के तहत एफआइआर दर्ज करने के निर्देश है, इन आदेश पर गुरुवार को अलग-अलग थाने में 15 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है.

वलगांव में सर्वाधिक 12 लोगों पर कार्रवाई
बगैर मास्क पहने घुम रहे लोगों के खिलाफ वलगांव पुलिस ने अलग-अलग जगह कार्रवाई की. इन लोगों में नितेश भटकर(सावरखेड), पकंज मदने (वलगांव), शेख शरीफ (सोफी नगर), प्रवीण कलाणे (तेलीपुरा) , विनोद कटकतलवारे(भिम नगर), विक्की तराले(धनगरपुरा), सुरेश मालवे (बाजारपुरा), बबलु लोणारे(अशोक नगर), सुधीर वानखडे(सावता चौक), धनंजय कांडलकर (सावता चौक),विवेक आसरे (मक्रमपुर), प्रतिक किटुकले(मक्रमपुर) का समावेश है. इसी तरह फ्रेजरपुरा में पवन लोणारे (बेलपुरा) व अक्षय सलामे(बेनोडा) तथा भातकुली में युवराज वानखडे नामक शख्स पर आपत्ती व्यवस्थापन कानून के तहत मामला दर्ज किया.

आदेशों का कड़ा पालन करे
राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के लिए जारी अधिसूचना व आदेशों का कड़ा पालन करे, कहीं भी भीड इकठ्ठा ना होने दे, 6 फीट के अंतर के साथ सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य है, पुलिस आपको कोरोना महामारी से बचाने व तुम्हारी सुरक्षा के लिए सडक पर उतरी है, बगैर किसी काम फिजुल बाहर ना घुमे, बहुत ही जरुरत होने पर मास्क व सोशल डिस्टेसिंग के साथ बाहर निकले, नियमों को तोडकर पुलिस को कार्रवाई करने मजबूर ना करे, नियमों को ना मानने वालों पर पुलिस एक्शन लेगी- आरतीसिंह, पुलिस आयुक्त