Maharashtra Two arrested in connection with bank fraud in Latur
करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी

Loading

अमरावती: स्थानीय शेगांव नाका स्थित बनकर हॉस्पिटल के संचालक डा. जयप्रकाश बनकर को एक व्यक्ति ने 1.33 करोड़ रुपये से ठग लिया. डा.बनकर के बेटे को नागपुर स्थित लता मंगेशकर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर करोड़ों रुपये से ठगने का मामला गाडगे नगर पुलिस ने दर्ज किया. आरोपी रोहन मधुकर भेंडे (करजगांव) है.

फर्जी हस्ताक्षर के चेक थमाए

डॉ. बनकर ने गाडगे नगर पुलिस में दी शिकायत में कहा कि करजगांव में रहने वाले आरोपी रोहन भेंडे ने उनके बेटे को नागपुर स्थित लता मंगेशकर मेडिकल कॉलेज में इस्टीट्युशनल कोटे से एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर एक महिला के माध्यम से थोड़े-थोड़ कर 1.33 करोड़ लिये, लेकिन एडमिशन नहीं कराया. डा. बनकर ने कई बार अपने रुपये मांगे, तब रोहन भेंडे ने उन्हें फर्जी हस्ताक्षर का चेक थमा दिया. डा. बनकर ने रुपये निकालने के लिए बैंक में चेक जमा किया, तब फर्जीवाडा उजागर हुआ. जिसके बाद आरोपी ने डा.बनकर को बदनामी करने की धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज किया. पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है.