fraud
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

अमरावती. सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 2 से 3 बेरोजगार युवकों से 50 लाख रुपए की जालसाजी करने के मामले में गाडगे नगर पुलिस ने मुख्य आरोपी संदीप बाजड को हिरासत में लिया है. जिसे कोर्ट में पेश कर पुलिस कस्टड़ी मांगी गई.

रेलवे विभाग व मिल्ट्री इंजीनियरींग सर्विस विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर आरोपी संदीप बाजड ने कई लोगों को फसाने का प्रयास किया. इस क्रम में इंदिरा केकरवाडे(57,प्रिया पार्क कालोनी) के भतीजे को नौकरी लगाने का झांसा देकर आरोपी बाजड ने महिला से 49 लाख 65 हजार रुपए लिये. जिसके बाद बाजड ने इस युवक को रेलवे विभाग में नौकरी लगाने वाला फर्जी आर्डर पत्र भी दिया.

लेकिन यह नियुक्ति पत्र फर्जी निकलने से जालसाज गिरोह का भंडाफोड हो जाने से महिला ने संदीप बाजड सहित 15 लोगों के खिलाफ गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. गाडगे नगर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी संदीप बाजड़ को हिरासत में लिया. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.