
भातकुली. बेमौसम बारिश के कारण सोयाबीन कपास, तुअर, मूंग समेत अन्य फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था. उसकी रकम अभी तक किसानों को नहीं दी गई. कोरोना के कारण किसान आर्थिक संकट में है. बीज-खाद के दाम बढ़ने से मुश्किलें और बढ़ रही हैं. जिसके चलते फसल बीमा की रकम किसानों को तत्काल देने की मांग भाजपा किसान मोर्चा की ओर से की गई. इस संदर्भ में तहसीलदार के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा गया.
किसानों को मिले परमिट का सोयाबीन
सोयाबीन बीज के दाम आसमान छू रहे है. जिसके कारण किसानों ने सोयाबीन की बजाय अन्य बीज की बुआई करने का निर्णय लिया है. लेकिन जिन किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन कर सोयाबीन का बीज मांगा है. उन्हें परमिट का सोयाबीन उपलब्ध कराने की मांग भी नायब तहसीलदार अशोक कालिवकर के माध्यम से की गई.
ज्ञापन सौंपते समय किसान मोर्चा के शहर जिला अध्यक्ष मिलिंद बांबल, विनोद सवाई, उज्जवल अंबाड़े, विनोद बाभूलकर, सादिक भाई, दिनेश खेड़कर, पवन यादगिरे, प्रफुल्ल मामर्डे, संजय बांबल,राहुल बोरा, गजानन शेरोडे आदि ने की है.