
रिद्धपुर (सं). महाराष्ट्र में गुटखा उत्पादन और बेचने पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से सुगंधित तंबाकू, और गुटखा बड़े तस्करों की मदद से जिले में दाखिल हो रहा है. परतवाड़ा पुलिस इन तस्करों को दबोचने में कामयाब भी हो चुकी है. इस वर्ष जनवरी-से अक्टूबर तक 22 कार्रवाई में 39.17 लाख रुपए का अवैध गुटखा जब्त किया गया है.
पर्यटन नगरी रिद्धपुर इन दोनों अवैध व्यवसाययों का गढ़ बन चुकी है. शिरखेड पुलिस ने दो वर्ष पहले फुकटपुरा में बड़ी कार्रवाई भी कर चुकी है. इसके बाद भी कुछ बड़े तस्कर पुलिस प्रशासन और खाद्य और औषधि प्रशासन के नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम चारपहिया वाहनों से गुटखा तस्करी करते दिखाई देते हैं.
कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ सुशील मंघाणिया के मुताबिक तंबाकू से बने इस गुटके से कैंसर जैसी बीमारी होने के ज्यादातर मरीज दिखाई दिए हैं. अन्न व औषधि विभाग के सहआयुक्त, जीएस परलीकर ने कहा कि सूचना मिलने पर गुटखा तस्करों पर प्रशासन पुलिस के साथ कार्रवाई की जाएगी.