Manpa general meeting on 20, 36 members will be appointed

    Loading

    अमरावती. अमरावती जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग के आदेश पर जिप प्रशासन ने 2 जून को प्रारूप प्रभाग रचना घोषित की थी. इस प्रभाग रचना पर आपत्ति व सुझाव आमंत्रित किए गए थे. अमरावती जिले के 9 तहसील से पूर्व 78 आपत्ति व सुझाव जिला परिषद प्रशासन को प्राप्त हुए है. जिस पर शुक्रवार 17 जून को सुबह 11 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय में सुनवाई होगी. इस समय शिकायतकर्ता को उपस्थित रहना होगा. यदि शिकायतकर्ता अनुपस्थित रहे तो आपत्ति पर एक तरफा फैसला किया जाएगा. इस तरह की जानकारी उपजिला चुनाव अधिकारी ने दी.

    सर्कल के नामों में बदलाव

    जिला परिषद में इस बार प्रभाग रचना का प्रारूप घोषित करते समय जिला परिषद 7 सर्कल बढ़ाए गए थे. इस तरह जिला परिषद में कुल 66 सर्कल और पंचायत समिति में जिप सर्कल के अनुसार 14 गणों की संख्या बढ़ाई गई थी. नए सिरे से जिला परिषद व पंचायत समिति का प्रारूप घोषित करते समय कुछ सर्कल के नामों में बदलाव किया गया तथा पुराने जिला परिषद सर्कल में से अनेकों गांव एक सर्कल से दूसरे सर्कल में डाले गए हैं. इस प्रारूप रचना पर नागरिकों के आपत्ति व सुझाव आमंत्रित किए गए थे. जिस पर अब 17 जून को सुबह 11 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय में सुनवाई रखी.

    तहसील निहाय प्राप्त आपत्तिया

    तहसील आपत्ति

    अमरावती 08

    दर्यापुर 26

    वरुड 16

    चांदुर बाजार 12

    धारणी 08

    अचलपुर 01

    भातकुली 02

    तिवसा 02

    अंजनगांव सुर्जी 03

    कुल आपत्ति 78