PIC: Instagram
PIC: Instagram

    Loading

    अमरावती. श्रावण माह में सभी ओर भक्ति की बयांर बह रही है. ऐसे में हिंदी भाषियों के तीसरा तथा मराठी भाषियों के पहले श्रावण सोमवार पर शिवालयों में जबरदस्त भीड उमडेगी. जिसके लिए मंदिर प्रशासन ने तैयारी पूर्ण कर ली है. 

    अनोखा संयोग 

    श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर इस बार विशेष संयोग बन रहा है. इस दिन विनायक चतुर्थी व्रत भी रखा जाएगा. साथ ही इस दिन शिव योग और रवि योग का निर्माण हो रहा है. यही कारण है कि इस दिन महत्व अधिक बढ़ जाता है. माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और उनके पुत्र भगवान गणेश जी की पूजा करने से भक्तों को विशेष फल प्राप्त होते हैं. 

    मंदिरों में तैयारी पूरी

    गडगडेश्वर, तपोवनेश्वर, कोंडेश्वर, भूतेश्वर, सोमेश्वर मंदिर समेत अन्य महादेव मंदिरों में भक्तों की भीड के मद्देनजर सारी तैयारी निपटा ली है. मंदिरों में सुबह पांच बजे से ही शिव अर्चना, शिव चालीसा आदि के पाठ के लिए श्रद्धालूओं की भीड उमडती है. भोलेनाथ का दूध, बिल्व पत्र, धतूरा आदि चढ़ाकर अभिषेक किया जाता है. घरों में भी शिवलिंग बनाकर बेलपत्र व पुष्प अर्पित करने के साथ जलाभिषेक किया जाएगा.