Yoga
File Photo

Loading

अमरावती. सपूर्ण विश्व को योग का पाठ पढ़ाने वाले भारत में भी रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिन मनाया जाएगा. जिले में भी हर वर्ष शासकीय स्तर पर व विविध संस्थाओं द्वारा योग दिन पर विविध आयोजन होते है. लेकिन इस बार कोरोना के साए में यह योग दिन मनाया जाएगा. जिला स्टेडियम पर होने वाला शासकीय योग दिन कार्यक्रम इस बार नहीं होगा. 

हव्याप्र मंडल के आडिटोरियम में आयोजन
हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के आडिटोरियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सुबह 7 से 8 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क जैसे नियमों का पालन करते हुए महापौर चेतन गावंडे की उपस्थिति में केवल संस्था के कुछ पदाधिकारियों को उपस्थिति में यह कार्यक्रम होगा. योग विभाग के छात्र आदित्य पुंड व राधा खड़से अन्य योग के प्रत्याक्षित प्रस्तुत करेंगी. कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय योग मार्गदर्शक डा. अरुण खोडस्कर, डिसीपीई के प्राचार्य डा. केके देबनाथ, सचिव सचिव डा. माधुरी चेंडके, उपप्राचार्य डा.त श्रीनिवास देशपांडे, डा. संजय तिर्थकर आदि उपस्थित रहेंगे.

घर पर ही करें योगा
इस बार कोरोना जैसे संक्रमण से बचने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिन अपने अपने घर पर ही रहकर मनाने की आवश्यक्ता है. इसी लिए जिला स्टेडियम पर भी हमने किसी तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया-प्रतिभा देशमुख, विभागीय क्रीड़ा अधिकारी

योग जरुरी, लेकिन इस बार घर पर
योग स्वस्थ जीवन के लिए संजीवनी है. योग हमारी संस्कृति है. हमारे जीवन का आधार है. लेकिन इस बार कोरोना के साए में हमे अंतरराष्ट्रीय योग दिन अपने घर पर रहकर ही मनाना होगा.-तुषार भारतीय, पू‍र्व स्थायी समिति सभापति

योग करे, प्रतिकारक शक्ति बढ़ाए
योग हमारे जीवन के लिए आवश्यक है. योग से रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ती है. इसलिए हर किसी को नियमित रूप से योग करना चाहिए. इससे न केवल शरीरिक बल्की मानसिक स्वास्थ्य भी मजबूत रहता है. -डा. माधुरी चेंडके, सचिव, हव्याप्र मंडल

सार्वजनिक आयोजन नहीं
इस बार कोविड 19 के चलते अंतरराष्ट्रीय योग दिन पर सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया है. लेकिन हर योग प्रेमी अपने घर पर योग करे और दूसरों को प्रोत्साहित करे.-गणेश जाधव, जिला क्रीड़ा अधिकारी.