Maharashtra: After Nanded stone-pelting, police lathi-charge in Amravati
Photo:Twitter

    Loading

    अमरावती.  शहर में सांप्रदायीक तनाव के चलते शनिवार 13 नवंबर की शाम से बंद इंटरनेट सेवा शुक्रवार की दोपहर 3 बजे से फिर पुर्ववत बहाल कर दी गई. 6 दिनों बाद इंटरनेट सेवा फिर से शुरु हो जाने से वर्क फ्राम होम करने वाले कर्मचारी व विभिन्न परिक्षाओं की तैयारी में व्यस्त छात्रों समेत सभी लोगों ने भी राहत की सांस ली. लेकिन शहर में इंटरनेट पूर्ववत बहाल करते समय पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के एन्टीसोशल पोस्ट शेअर व वायरल करने को लेकर कड़ी हिदायत भी जारी की है. 

    वरना फिर बंद करेंगे नेट 

    शुक्रवार की दोपहर 3 बजे से इंटरनेट सेवा पूर्ववत कर दी गई. इस सुविधा का कोई भी अनुचित इस्तेमाल ना करें, सोशल मीडिया पर भी पुलिस ने पैनी नज़र है. यदि किसी भी प्रकार की अनुचित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होती है, तो फिर से इंटरनेट बंद कर दिया जाने की चेतावनी प्रशासन दी है.