Unlock Phase II

    Loading

    अमरावती. जिले में अनलाक के तहत कई व्यवसायों को सशर्त अनुमति दी है, इसी तर्ज पर मंगल कार्यालय, हाल, लान आदि को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ समारोह की अनुमति देने की मांग की गई है. इस संदर्भ में आर्टिस्ट वेलफअर सोसायटी के बैनर तले शहर के सभी संगीत कलाकार, मंगल कार्यालय संचालक, साऊंड व्यवसायी, कैटरर्स व्यवसायी समेत विवाह समारोह से जुडे सभी व्यवसायिकों ने गुरुवार को जिलाधीश को निवेदन सौंपा. 

    अनेक व्यवसायियों पर भूखमरी की नौबत

    कोरोना महामारी के चलते बिते वर्षभर से पाबंदियों के चलते विवाह समारोह से जुडे कारोबारियों पर भूखमरी की नौबत आन पडी है. जिसमें संगीत कलाकार, मंगल कार्यालय, कैटरर्स, बैन्ड दल, घोडेवाले, साऊंड सिस्टिम आदि समेत सभी व्यवसाय के परिवारों को आर्थीक संकट का सामाना करना पड रहा है. अनलाक में परीवहन विभाग, होटल, माल आदि को छूट दी गई है, जबकि कलाकारों पर अन्याय हो रहा है.

    निवेदन देते समय भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, शैलेश शिरभाते, मनीष आत्राम, विरेंद्र गावंडे, सुधीर वानखडे, शुभम मानकर, कुलदीप चावरे, मनीष उमेकर, सोमश्वर हरले, विक्रम धिमाण, प्रशांत ठाकरे, रामकुमार धामंदे, रामेश्वर काले, सविता पडोले, शितल तायडे आदि समेत बडी संख्या में कलाकार व विवाह समारोह पर निर्भर व्यवसायीक उपस्थित थे.