cotton purchage center
File Photo

Loading

दर्यापुर. तहसील के येवदा के सीसीआई के कपास खरीदी केन्द्र पर दलालराज चल रहा है. यहां पर किसानों द्वारा लाए जा रहे कपास की खरीदी की ओर गंभीरता नहीं दिखायी जा रही, लेकिन दलालों द्वारा घटिया क्वालिटी के कपास का कांटा करने का कार्य तत्परता से किया जा रहा है. जिसके किसानों में रोष है. 

किसान व्यापारियों के पास जाने में विवश

येवदा में गत कुछ दिन पहले ही पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों अकोट-दर्यापुर सीसीआई का कपास खरीदी केंद्र शुरू हुआ. इस केन्द्र पर किसानों का कपास खरीदी होगा, यह उम्मीद अब फिकी पड़ने लगी है. क्योंकि इस केन्द्र पर व्यापरियों से उनका घटिया कपास खरीदा जा रहा है. जिससे किसानों को अपना कपास  निजी व्यापारियों को बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

गांव में कपास खरीदी केन्द्र शरू होने का गांव के किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है. किसानों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहे इस कपास खरीदी केन्द्र को लेकर किसान अब पालकमंत्री से ध्यान देने की गुहार लगा रहे है. 

पालकमंत्री दें ध्यान

सीसीआई के इस कपास खरीदी केन्द्र पर चल रही मनमानी पर पालकमंत्री ध्यान देकर किसानों को न्याय दिलाए. किसानों का छोड़ दलालों का कपास खरीदी किया जाना सरासर गलत है. -चेतन रोकड़े, किसान