gang rape
Representational Pic

अमरावती. नाबालिग को घर में शराब पिलाकर दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर शिरजगांव पुलिस ने दो महिला समेत 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय पीड़िता यह आरोपी अनिल देवीदास इंगले के घर शनिवार को गई थी, वहां पर आरोपी विकास क्षीरसागर भी मौजूद था. घर की दो महिलाएं बाहर से दरवाजा बंद कर चली गई.

आरोपियों ने नाबालिग को अत्याधिक शराब पिलाई. पश्चात उसके साथ दुष्कर्म किया और यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पश्चात पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अनिल इंगले व विकास क्षीरसागर सहित अन्य दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.