जीवनदान: मां ने बेटे को दी किडनी, सुपर स्पेशलिटी में 19वां सफल प्रत्यारोपण

Loading

अमरावती. स्थानीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हाल ही में एक किडनी प्रत्यारोपण शल्यक्रिया में माता ने अपनी किडनी देकर अपने बच्चे को जीवनदान दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी चौक, पुलगांव निवासी 37 वर्षीय इरफान गुलाम मुस्तफा खान विगत 4-5 वर्षों से किडनीग्रस्त मरीज का इलाज डॉ. अविनाश चौधरी के पास शुरू था. उसे हफ्ते में 5 बार डायलीसीस करना पडता था. इसके अलावा वह हैपेटाइज का मरीज भी था. ऐसी क्रिटीकल परीस्थिति में सफल प्रत्यारोपण किया गया. इरफान को उसकी माता हसीना बेगम गुलाम मुस्तफा खान (63) ने अपनी एक किडनी देकर अपने पुत्र को जीवनदान दिया.

उल्लेखनीय है कि इरफान के पिता मुस्तफा खान मिल कामगार के रूप में सेवानिवृत्त हुए उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत नाजुक है. वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे, विशेष कार्य अधिकारी डॉ. निलेश पांचबुद्धे, नोडल अधिकारी डॉ. अंजू दामोदरे के मार्गदर्शन में न्यूरो सर्जन डॉ. राहुल पोटोडे, डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. विशाल बाहेकर, डॉ. राहुल घुले, डॉ. प्रतीक चिरडे ने सर्जन के रूप में शल्यक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण की.

शल्यक्रिया में एनेस्थिशिया डॉ. जफर अली, डॉ. प्रणित घोनमोड़े, डॉ. राजेंद्र नेवारे, डॉ. रोहित हाथगावकर, डॉ. बालकृष्ण बागवाले, डॉ. नंदिनी देशपांडे ने सहयोग दिया. इस अवसर पर डॉ. अविनाश चौधरी, डॉ. प्रणित काकड़े, डॉ. हितेश गुल्हाने भी उपस्थित थे. साथ ही अस्पताल की संपूर्ण टीम ने इस सफल शल्यक्रिया में सहयोग दिया.