File
File

    Loading

    नांदगांव खंडेश्वर. नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत में कार्यरत एक कर्मचारी ने लोगों से पानी व संपत्ति टैक्स की रकम इकठ्ठा कर 4 लाख 58 हजार 770 रुपए की आर्थिक गड़बड़ी करने का तथ्य जांच में सामने आया है. इस आर्थिक गड़बड़ी की रिपोर्ट 32 वर्षीय महिला पदाधिकारी ने सोमवार को नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाने में दर्ज कराई. जिसके आधार पर आरोपी कर्मचारी संतोष किशन ठाकरे (ओंकारखेड़ा, नांदगांव खंडेश्वर)  के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है.

    नगर पंचायत से किया विश्वासघात

    महिला की रिपोर्ट में बताया गया कि नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत में आरोपी संतोष किशन ठाकरे कर्मचारी पद पर कार्यरत है. उसने 1 मार्च 2021 से लेकर 22 जून 2021 के दौरान नागरिकों से पानी व संपत्ति टैक्स की रकम कलेक्शन कर जमा की.  यह रकम नगर पंचायत कार्यालय में ना भरकर खुद के लाभ के लिए रकम का इस्तेमाल किया. संतोष ठाकरे ने नपं कार्यालय का आर्थिक नुकसान कर विश्वासघात किया. इस बारे में जानकारी मिलते ही नगर पंचायत की ओर से शिकायत दर्ज कराई. नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.