Bribery
File Photo

Loading

अमरावती. खेत में कुआं खोदने के लिए तहसील कार्यालय में दर्ज शिकायत पर अपनी पक्ष में अहवाल देने के लिए 3,000 की रिश्वत ले रहे पटवारी को एंटी करप्शन विभाग के पथक ने रंगेहाथ पकड़ा. यह कार्रवाई शुक्रवार को दोपहर वरूड के तहसील कार्यालय में की गई.

इस घटना से परिसर में खलबली मच गई. पटवारी का नाम अमरावती निवासी कैलाश मंगलाजी बनसरे (54) एलआयसी कॉलोनी, शेगांव राहटगांव है.

सूत्रों के अनुसार किसान प्रभाकर मांगलूकर ने फिर्यादी के खिलाफ खेत में कुआं खोदने की शिकायत वरूड के तहसील कार्यालय में 2 वर्ष पूर्व शिकायत दर्ज की थी. इस शिकायत पर फिर्यादी ने अपने पक्ष में रिपोर्ट देने के लिए पटवारी कैलाश बनसरे ने 5,000 रु. की मांग की थी. बाद में 3,000 रु. तय हुआ. इसकी शिकायत फिर्यादी ने एंटी करप्शन विभाग को दी. इसके बाद एसीबी ने शुक्रवार को वरूड तहसील कार्यालय में जाल बिछाया गया. पटवारी कैलाश बनसरे को 3,000 रु. लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया.

वरूड थाने में मामला दर्ज किया गया. उक्त कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक प्रवीण बोरकुटे, सतीश उमरे, प्रमोद रायपुरे, शैलेश कडू, राहुल वंजारी, स्वप्नील क्षीरसागर, गोवर्धन नाईक ने हिस्सा लिया.